क्यूटी वरुण शर्मा को बाल कटवाने की जरूरत

QT Varun Sharma needs a haircut
क्यूटी वरुण शर्मा को बाल कटवाने की जरूरत
क्यूटी वरुण शर्मा को बाल कटवाने की जरूरत

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता वरुण शर्मा, जिन्हें फुकरे फिल्म में चूंजा का किरदार निभाने के लिए और छिछोरे में सेक्सा का मजेदार किरदार निभाने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि उन्हें हेयरकट की जरूरत है।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक एफ्रो विग पहने हुए तस्वीर साझा की।

उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया, क्वारंटाइन के बाद मेरी स्थिति ऐसी होगा, और किसे बाल कटवाने की जरूरत है? हैशटैग स्टे होम स्टे सेफ

उनके दोस्त और फुकरे के सह-कलाकार पुलकित सम्राट ने उनकी इस पोस्ट पर टिप्पणी की और लिखा, प्यारी।

इससे पहले वरूण ने लॉकडाउन के बीच जीवन की छोटी खुशियां नाम से एक पोस्ट साझा की। इस दौरान 20 मिनट के लिए उनका इंटरनेट बंद हुआ। वरुण ने लिखा कि इससे उन्हें फोमो यानि कि फियर ऑफ मिसिंग आउट हो रहा है।

काम को लेकर बात करें तो वरुण जल्द ही राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के साथ रूहीअ़फ्जा में दिखाई देंगे।

Created On :   23 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story