रचना मिस्त्री ने अपनी डाइट छोड़कर स्ट्रीट फूड का उठाया मजा

Rachna Mistry left her diet and enjoyed street food
रचना मिस्त्री ने अपनी डाइट छोड़कर स्ट्रीट फूड का उठाया मजा
मुंबई रचना मिस्त्री ने अपनी डाइट छोड़कर स्ट्रीट फूड का उठाया मजा
हाईलाइट
  • रचना मिस्त्री ने अपनी डाइट छोड़कर स्ट्रीट फूड का उठाया मजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ना उम्र की सीमा हो की अभिनेत्री रचना मिस्त्री ने शो में एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान तरह-तरह के स्ट्रीट फूड खाने का लुत्फ उठाया और अपनी डाइट को किनारे कर दिया।उन्होंने कहा, मैं वास्तविक जीवन में खाने की शौकीन हूं। मुझे नए व्यंजन, रेस्तरां और स्ट्रीट फूड खाना और तलाशना पसंद है। जब मुझे इस सीक्वेंस के बारे में बताया गया तो मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश थी क्योंकि मैं स्ट्रीट फूड को आजमाने का विरोध नहीं कर सकी।

छोले भटूरे मुझे बहुत पसंद हैं, मैं इसको खाने से रुक नही सकती हूं। शूटिंग के दौरान हमारे पास बहुत सारी चीजें मौजूद थीं और मैं हर चीज ट्राई करने के लिए उत्सुक थी। वास्तव में मैंने इकबाल (खान) सर को भी इस दौरान मौजूद प्रत्येक व्यंजन को आजमाया।

मिस्त्री ने आगे कहा, हालांकि अधिकांश अभिनेताओं को एक निश्चित शरीर बनाए रखना होता है और इसका ख्याल रखना पड़ता है, जब भोजन की बात आती है तो मैं सब भूल जाती हूं और जो मन करता है खाती हूं। मैं यथासंभव स्वस्थ रहने की कोशिश करती हूं लेकिन कभी-कभी चीट डेज में मजा आता है और यह खाऊ गली सीक्वेंस मेरे चीट डेज में से एक था।ना उम्र की सीमा हो स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Sept 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story