कास्टिंग काउच को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री में इन एक्ट्रेस ने बताई आपबीती

radhika apte and usha jadhav  shared experiences of casting couch
कास्टिंग काउच को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री में इन एक्ट्रेस ने बताई आपबीती
कास्टिंग काउच को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री में इन एक्ट्रेस ने बताई आपबीती

 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले कई दिनों से कास्टिंग काउच का मामला देश में गर्माया हुआ है। तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी ने इसके लिए अभियान छेड़ा हुआ है। इतने बवाल के बाद अब बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच जैसे घिनौने सच की आपबीती सुनाई। दरसअल अब बीबीसी ने इसी मुद्दे पर एक डॉक्युमेंट्री बनाई है जिसका नाम है "बॉलीवुड डार्क सीक्रेट।"  इस डॉक्यूमेंट्री में अभिनेत्री राधिका आप्टे और मराठी एक्ट्रेस उषा जाधव ने इंडस्ट्री में अनुभवों को शेयर किया है। इन दोनों अभिनेत्रियों ने कहा है कि ऐसे मामले में पीड़ित हमेशा आगे आने से बचते हैं। उषा जाधव ने तो कई हैरान करने वाली बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि उनसे ये कहा जाता था कि करियर बनाना है तो अभिनेत्री को खुशी-खुशी सेक्स करने आना चाहिए।

पॉवरफुल लोगो से पीड़ित को लगता है डर- राधिका आप्टे

वहीं राधिका आप्टे ने इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखी है। इस डॉक्यूमेंट्री में राधिका ने बताया है कि आखिर क्यों लोग पीड़ित होने के बावजूद चुप रहते हैं। राधिका ने इस डॉक्यूमेंट्री में कहा है, "कुछ लोगों को भगवान की तरह पूजा जाता है। वो लोग इतने ताकतवर होते हैं कि पीड़ित को लगता है कि उनकी आवाज को कोई सुनेगा ही नहीं। या फिर ये लगता है कि अगर मैंने आवाज उठाई तो मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा।" राधिका आप्टे ने उम्मीद जताई है कि हॉलीवुड में हो रहे यौन शोषण के खिलाफ जैसे #MeToo कैंपेन की शुरुआत हुई, काश बॉलीवुड में भी ये कदम उठाया जाता।

 

Usha Jadhav, Radhika Apte, के लिए इमेज परिणाम

 

"मुझे जहां भी मन हो छूता था"- उषा जाधव

मराठी फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली उषा जाधव ने बताया है कि एक बार उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो बदले में वो क्या देंगी। उन्होंने बताया, "मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास देने के लिए पैसे नहीं है तो ये सुनकर मुझसे कहा गया कि नहीं पैसों की बात नहीं है, बल्कि अगर कोई तुम्हारे साथ रात बिताना चाहे, या तो वो प्रोड्यूसर हो या फिर डायरेक्टर हों या फिर दोनों ही हों।"  उन्होंने बताया, "मुझसे कहा जाता था कि एक एक्ट्रेस को खुशी-खुशी सेक्स करने आना चाहिए। वो मुझे जहां भी मन हो छूता था, जहां भी दिल करे वो मुझे किस करता था, मैं ये सब देखकर शॉक्ड थी। वो मेरे कपड़ों के अंदर अपना हाथ ले जाता था, जब मैंने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने कहा कि अगर तुम्हें इस इंडस्ट्री में काम करना है तो ये सही एटिट्यूड नहीं है।"

 

Usha Jadhav, Radhika Apte, के लिए इमेज परिणाम

 

सरोज खान और सांसद रेणुका चोधरी ने दिए हैरान करने वाले बयान

कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज बनी श्री रेड्डी टॉपलेस तक हो चुकी है। उन्होंने बाहुबली में के एक्टर राणा दग्गुबत्ती के भाई अभिराम दग्गुबाती पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद तेलुगू की कुछ और अभिनेत्रियां सामने आईं और कास्टिंग काउच के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये मामला और बढ़ गया जब इस मुद्दे पर बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा कि कम से कम बॉलीवुड रोटी तो देता है, रेप करके छोड़ नहीं देता। बाद में सरोज खान ने माफी मांग ली।

 

sri reddy के लिए इमेज परिणाम

 

वहीं पिछले दिनों कोरियोग्राफर सरोज खान और कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने भी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सरोज खान के बयान पर कहा है कि कास्टिंग कॉउच केवल फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, हर जगह होता है, संसद भी इससे अछूती नहीं है। गौरतलब है कि सरोज खान ने कास्टिंग काउच के मामलों का बचाव करते हुए मंगलवार को बयान दिया है कि ये आपसी सहमति से होता है और कम से कम इससे लोगों को रोजी-रोटी मिल जाती है।

 

saroj khan and renuka choudhary के लिए इमेज परिणाम

Created On :   26 April 2018 12:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story