राजा कुमारी, नर्वो, क्रेवेला गॉडेस के लिए एकजुट
मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। भारतीय-अमेरिकी रैपर-गीतकार राजा कुमारी ने ईडीएम बैंड क्रेवेला और डीजे जोड़ी नर्वो के साथ पहली बार एंथम गॉडेस के लिए सहयोग किया है।
राजा ने कहा, हमेशा अन्य प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ काम करने और हम सबके चमकने के लिए और ज्यादा जगह बनाना मेरे डीएनए का हिस्सा रहा है। जब क्रेवेला और नर्वो मेरे पास गॉडेस गीत लेकर आए, तो इस पर हॉप करने को लेकर कोई संकोच नहीं था। मुझे उम्मीद है कि पुरुष, महिला, नॉन-बाइनरी, हर कोई अपने भीतर की गॉडेस (देवी) को अंगीकार करना जारी रखेगा।
गाने को थ्राइव म्यूजिक पर जारी किया गया है।
गाने को तैयार करने वालीं बहनें ओलीविया और मरियम नर्वो को उम्मीद है कि यह लोगों को सशक्त करेगा।
वहीं, गीत के बारे में क्रेवेला ने कहा कि हमने गॉडेस को कार्रा मैडन, नर्वो और राजा कुमारी के साथ लिखा। यह सशक्तिकरण की भावना के बारे में है, जो देवी को पहचानने और सम्मान देने के साथ आती है, जो हमारे भीतर मौजूद है और हमारे चारों ओर है।
Created On :   15 May 2020 4:31 PM IST