राजीव खंडेलवाल ने अपने नाटक को पिता को किया समर्पित
डिजिटल डेस्क, मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता राजीव खंडेलवाल का कहना है कि उनका पहला नाटक कोर्ट मार्शल में उनकी भूमिका उनके पिता को समर्पित है। राजीव ने कहा, सैन्य परिवार में पले-बड़े होने के कारण मैंने हमेशा अपने पिता और भाई को गर्व से अपनी वर्दी पहनते देखा है और यह लोगों को नहीं पता है कि मैं भी सेना में शामिल होना चाहता था।
उन्होंने आगे कहा, अपने करियर में मैंने पहले भी वर्दी में किरदार निभाए हैं और मैंने इसे कैप्टन बिकास रॉय के साथ रखने का फैसला किया है। मुझे विश्वास है कि कोर्ट मार्शल में मेरी भूमिका मेरे पिता के लिए सम्मान देने की तरह है। जी थिएटर के टेलिप्ले कोर्ट मार्शल में एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या के दोषी एक जूनियर-रैंक वाले सैन्य अधिकारी के असामान्य ट्रायल की कहानी दिखाई गई है। राजीव इसमें एक अत्यंत तेजस्वी डिफेंस वकील, बिकास रॉय की भूमिका में हैं, जो हमले के पीछे के चौंकाने वाले सच की गहराई में जाते हैं।
Created On :   26 April 2020 12:00 AM IST