राजकुमार और भूमि जनवरी में शुरू करेंगे बधाई दो की शूटिंग

Rajkumar and Bhoomi will start shooting for congratulatory two in January
राजकुमार और भूमि जनवरी में शुरू करेंगे बधाई दो की शूटिंग
राजकुमार और भूमि जनवरी में शुरू करेंगे बधाई दो की शूटिंग
हाईलाइट
  • राजकुमार और भूमि जनवरी में शुरू करेंगे बधाई दो की शूटिंग

मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर जनवरी 2021 में बधाई दो की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह बधाई हो फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त है।

इसमें राजकुमार दिल्ली के एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह महिला थाने में एकमात्र पुरुष पुलिस अधिकारी रहते हैं और भूमि एक स्कूल की पीटी टीचर की भूमिका में हैं।

राजकुमार ने कहा, मैं खुश हूं कि चीजें अब रफ्तार पकड़ रही हैं। बधाई दो मेरे लिए एक विशेष फिल्म है। मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत खुशी हो रही है। जहां तक तैयारियों का सवाल है, मेरी किसी किरदार के लिए खुद को तैयार करने की अपनी प्रक्रिया है, ऐसा ही बधाई दो के किरदार के साथ है।

भूमि ने कहा, मैंने पहले भी कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन बधाई दो में मेरा किरदार वाकई बहुत खास है। मैंने पहली बार जब कहानी सुनी थी तभी मुझे यह बहुत पसंद आई थी। यह बहुत प्रासंगिक विषय है और बेहद मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है। मैं पहली बार राजकुमार के साथ काम कर रही हूं इसलिए मैं सुपर एक्साइटेड हूं।

बधाई दो को बधाई हो के लेखक अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी बधाई दो का निर्देशन करेंगे।

हर्षवर्धन ने कहा, हमारा प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोरों पर है और हम जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   19 Oct 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story