समलैंगिगक का किरदार निभाना चाहते हैं राजकुमार, पार्टनर के रूप में करना चाहते हैं इनका चुनाव

rajkumar raos sensetional statement, he want to play homosexual role
समलैंगिगक का किरदार निभाना चाहते हैं राजकुमार, पार्टनर के रूप में करना चाहते हैं इनका चुनाव
समलैंगिगक का किरदार निभाना चाहते हैं राजकुमार, पार्टनर के रूप में करना चाहते हैं इनका चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" में राजकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म समलैंगिकता जैसे विषय पर आधारित है। इस फिल्म में सोनम कपूर ने लेस्बियन की भूमिका निभाई है। इनके साथ साथ इस फिल्म में अनिल कपूर व जूही चावला भी हैं। इस फिल्म के द्वारा पहली बार सोनम और अनिल कपूर ने साथ स्क्रीन शेयर किया है। सोनम के किरदार से प्रभावित होकर राजकुमार ने कहा कि यदि लड़कों की समलैंगिकता पर फिल्म बनती है तो वे इस फिल्म को जरूर करना चाहेंगे। 

 

Created On :   2 Feb 2019 2:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story