राजकुमार राव ने दी लेडीलव को जन्मदिन की शुभकामनाएं
- राजकुमार राव ने दी लेडीलव को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता राजकुमार राव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी लेडीलव यानी की अभिनेत्री पत्रलेखा को जन्मदिन की बधाई दी।
अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्रम पर एक तस्वीर शेयर की। जहां उन्होंने लिखा की, हैप्पी बर्थडे पत्रलेखा मुझे आज भी याद है, जब मैने तुम्हें विज्ञापन में देखा था। तब मुझे लगा की बार में इस लड़की से मिलूं , वहीं किस्मत ही है की मैं तुमसे एक महीने बाद ही मिला और आज इतने सालों से हम साथ है। और ऐसा लगता है जैसे अभी की ही तो बात थी। तुम्हारी जैसी प्यारी और मजबूत लड़की से मैं शायद ही कभी मिला हूं। चलों एक बार फिर से नई यादों को एक साथ बुनते हैं।
बता दे कि राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने रिश्ते को लेकर काफी मुखर हैं। दोनों ही 2014 में हंसल मेहता की फिल्म सिटीलाइट में नजर आए थे। दोनों लवबर्ड आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते रहते हैं।
-- आईएएनएस
Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST