गुरदास मान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित हैं राजवीर
पटना/मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। पंजाब से संबंध रखने वाले अभिनेता राजवीर सिंह इन दिनों बेहद उत्साहित हैं। इसकी वजह एक बड़ी पंजाबी फिल्म है, जिसमें उन्हें पंजाबी स्टार गुरदास मान के साथ स्क्रीन शेयर करने को मिलेगा।
इश्मित सिंह अकेडमी द्वारा प्रस्तुत होने वाली पंजाबी फिल्म रोशनी में गुरदास मान, राजवीर सिंह और सोनल मोंटरियो दिखेंगे। इसके लेखक व निर्देशक विक्रांत सालसकर हैं। लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म राम की जन्मभूमि से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राजवीर सिंह आजकल देश में चल रही करोना महामारी और लॉकडाउन से परेशान हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हालात जल्द ठीक हो जाएंगे।
राजवीर सिंह ने बताया कि पंजाबी फिल्म रोशनी के अलावा उन्होंने सनोज मिश्रा की हिंदी फिल्म श्रीनगर की शूटिंग पूरी कर ली हैं, जिसमें वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सिंह इसके अलावा कुमार नीरज के निर्देशन में बनने वाली फिल्म गैंग्स ऑफ बिहार में भी नजर आने वाले हैं।
Created On :   24 May 2020 3:00 PM IST