श्रीदेवी के निधन पर रामगोपाल वर्मा बोले, मुझे भगवान से नफरत है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते शनिवार की रात बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया। उनके निधन से पूरे बॉलीवु़ड में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सितारों ने उनके निधन को लेकर शोक संवेदनाएं प्रकट की है। इसी क्रम में निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कुछ ज्यादा ही भावुक होते हुए कहा कि "मुझे भगवान से नफरत है।" श्रीदेवी के असमय और अचानक मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। रामगोपाल वर्मा ने एक ओपन लेटर के ज़रिए शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पर श्रीदेवी के साथ शूटिंग के दौरान बिताए पलों के फोटोज शेयर किए हैं।
राम गोपाल वर्मा ने अपने लेटर में लिखा कि श्रीदेवी ईश्वर की एक ऐसी अनमोल रचना थीं, जिसे उन्होंने एक स्पेशल मूड में बनाया था और वो मनुष्यता के लिए ईश्वर का एक विशेष उपहार बन कर आई थीं। श्रीदेवी के साथ मेरी यात्रा तब शुरू हुई जब मैं अपनी पहली फ़िल्म "शिवा" की तैयारी कर रहा था। मैं तब नागार्जुन के चेन्नई वाले दफ्तर के बगल वाली गली में जाया करता जहां उन दिनों श्रीदेवी रहा करती थीं और गेट के बाहर से ही उनके घर को घंटों देखा करता।
Created On :   26 Feb 2018 11:46 AM IST