राम पोथिनेनी ने किया गोपीचंद की फिल्म "Seeti Maar" का ट्रेलर रिलीज, तमन्ना भाटिया भी आईं नजर

Trailer Out राम पोथिनेनी ने किया गोपीचंद की फिल्म "Seeti Maar" का ट्रेलर रिलीज, तमन्ना भाटिया भी आईं नजर
हाईलाइट
  • राम पोथिनेनी ने गोपीचंद की अगली फिल्म सीटीमार का ट्रेलर रिलीज किया

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलुगु अभिनेता राम पोथिनेनी ने मंगलवार को अभिनेता गोपीचंद की बहुप्रतीक्षित फिल्म सीटीमार का ट्रेलर लॉन्च किया। संपथ नंदी द्वारा निर्देशित फिल्म में गोपीचंद कबड्डी कोच की भूमिका निभा रहे है। वहीं फिल्म उनके नेतृत्व में लड़कियों की कबड्डी टीम की कहानी बताएगी। फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म का ट्रेलर रोमांच और एक्शन से भरपूर है। राम ने ट्रेलर ट्विटर पर रिलीज किया, साथ ही उन्होंने गोपीचंद और तमन्ना को टैग करते हुए लिखा, ट्रैलर और आप दोनों शानदार लग रहे हैं। निश्चित रूप से यह एक बड़ी स्क्रीन का अनुभव है। गुड लक।

दर्शकों को गोपीचंद की सीटीमार का इंतजार है। निमार्ता थिएटर रिलीज के इंतजार में है। फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

वीडियो - Aditya Music

(आईएएनएस)

Created On :   31 Aug 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story