‘भल्लाल देव’ के बाद अब 'वनदेव' बनेंगे राणा दग्गुबाती, फर्स्ट लुक जारी
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। फिल्म ‘बाहुबली-2’ में भल्लालदेव जैसा प्रभावशाली किरदार निभा चुके एक्टर राणा दग्गुबत्ती जल्द ही फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म से उनका नया लुक आज राणा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। राणा दुग्गुबत्ती ने अपने फैंस के लिए नए साल पर तोहफा दिया है। इस तस्वीर में राणा एक विशालकाय हाथी के दोनों सींगों के बीच बैठे खड़े नजर आ रहे हैं। वह काफी गंभीर लुक दे रहे हैं। इस फिल्म के लिए राणा ने अपने बाल काफी छोटे करा लिए हैं और दाड़ी भी ट्रिम कराई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट करते हुए फिल्म की रिलीज की जानकारी दी है, यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी। बता दें, यह फिल्म राजेश खन्ना की फिल्म का रीमेक नहीं है और इसकी कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है।
Rana Daggubati as #Bandev in #HaathiMereSaathi... Directed by Prabhu Solomon... Produced by Eros International’s Trinity Pictures... Will be shot in Hindi, Telugu and Tamil... Diwali 2018 release. pic.twitter.com/PSV0tB4O4n
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2018
इस फिल्म में राणा के किरदार का नाम ‘वनदेव’ होगा। उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक नई कहानी सुनाने की तैयारी के साथ नए साल में प्रवेश कर रहा हूं। मिलिए हाथी मेरे साथी के वनदेव से। फोटो में राणा दुग्गुबत्ती के हाथ में एक छड़ी भी है। जिससे साफ है कि वे फिल्म में महावत का किरदार निभा रहे हैं। राणा दग्गुबाती की फिल्म बाहुलबी-2 और रूद्रमादेवी पहले ही बॉक्स ऑफिस पर पहले ही कमाल कर चुकी है। ये फिल्म एक इंसान और हाथी के रिलेशनशिप की सत्य घटना पर आधारित है, लेकिन इससे भी अधिक ये एक कहानी एक शख्स की है जो प्रकृति के लिए समाज से लड़ाई करता है।
फिल्म का डायरेक्शन तमिल निर्देशक प्रभु सोलोमन कर रहे हैं, वहीं इरोस इंटरनेशनल की ट्रिनटी पिक्चर्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। दग्गुबाती ने अपने जन्मदिन 14 दिसंबर को फिल्म का लोगों जारी करते हुए पोस्टर का डेट के बारे में जानकारी दी थी।
राणा की फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 2000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह फिल्म 2017 की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई और इसने तमाम ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए जिन्हें 2017 में रिलीज हुई कोई भी फिल्म नहीं तोड़ सकी। उनकी फिल्म बाहुबली को हाल ही में रूस में भी प्रदर्शित किया गया है। बता दें कि ऐसी ही एक फिल्म "जंगली" की शूटिंग अभिनेता विद्युत जामवाल भी थाइलैंड में कर रहे हैं। जिसमें वे भी जंगल में हाथियों के संरक्षण के लिए तस्करों से लड़ते दिखाई देंगे।
Created On :   1 Jan 2018 3:08 PM IST