फौजी के किरदार के लिए लिक्विड डायट पर हैं रांझा विक्रम

Ranjha Vikram is on liquid diet for the role of Fauji
फौजी के किरदार के लिए लिक्विड डायट पर हैं रांझा विक्रम
फौजी के किरदार के लिए लिक्विड डायट पर हैं रांझा विक्रम

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुके अभिनेता रांझा विक्रम सिंह अपनी आगामी फिल्म फौजी कॉलिंग में एक फौजी के किरदार में समाने के लिए आजकल लिक्विड डायट पर हैं।

उन्होंने कहा, किरदार के लिए यह लुक तैयारी का एक अहम हिस्सा है और स्वाभाविक रूप से एक भारतीय सेना के किरदार को निभाना भी अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमें इस तरह के कुछ ही मौके मिलते हैं, इसलिए मैं अपना वजन कम करने के लिए आजकल लिक्विड डायट पर हूं।

वह आगे कहते हैं, अपनी शारीरिक क्षमता व दिल को मजबूत बनाने के लिए वर्कआउट पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। ऐसा लगता है कि इस तैयारी से शूटिंग में मदद मिलेगी। यह एक कठिन दिनचर्या है और लोग जिस किरदार को निभाते हैं, उसके जैसा उसे महसूस करने की भी आवश्यकता है। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा।

आर्यन सक्सेना द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक फौजी के परिवार की कहानी को बयां करती है, जो देश के लिए अपने प्राण त्याग देता है। फिल्म में शरमन जोशी भी हैं।

Created On :   2 May 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story