रणवीर सिंह बनना चाहते है हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, कहा - ये कोशिश हर एक्टर की होनी चाहिए

Ranveer played many characters from Kapil Dev to Jayeshbhai
रणवीर सिंह बनना चाहते है हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, कहा - ये कोशिश हर एक्टर की होनी चाहिए
Bollywood रणवीर सिंह बनना चाहते है हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, कहा - ये कोशिश हर एक्टर की होनी चाहिए
हाईलाइट
  • कपिल देव से लेकर जयेशभाई तक
  • रणवीर ने कई किरदार निभाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के लाइववायर रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 83, जयेशभाई जोरदार, सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, तख्त और शंकर की अन्नियां का रीमेक में चाक और चीज जैसे अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। 36 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह केवल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बनने और विशिष्ट चरित्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

रणवीर ने कहा, मेरा मतलब विशिष्ट किरदार बनाना है। मेरे हिसाब से यह हर अभिनेता की कोशिश होनी चाहिए। यह निश्चित रूप से मेरा है। अभिनेता ने 2010 में बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की। तब से, उन्होंने गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, दिल धड़कने दो, पद्मावत, गली बॉय और सिम्बा जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में अभिनय किया है।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से शादी करने वाले रणवीर ने कहा, मुझे किसी और के लिए नहीं बोलने दें, मैं अपने लिए यह कहने के लिए बोलूंगा कि अपने करियर की शुरूआत से ही मैंने केवल विशिष्ट चरित्र बनाने का प्रयास किया है क्योंकि मैं कोशिश कर रहा हूं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बनने के लिए जो मैं हो सकता हूं।

(आईएनएस)

 

Created On :   18 Aug 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story