बॉलीवुड में ड्रग की जांच पर रवीना बोलीं : सफाई का सही समय

Raveena speaks on drug investigation in Bollywood: the right time for cleaning
बॉलीवुड में ड्रग की जांच पर रवीना बोलीं : सफाई का सही समय
बॉलीवुड में ड्रग की जांच पर रवीना बोलीं : सफाई का सही समय
हाईलाइट
  • बॉलीवुड में ड्रग की जांच पर रवीना बोलीं : सफाई का सही समय

मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित ड्रग एंगल पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच के दायरे को आगे बढ़ा दिया है, जिससे अभिनेत्री रवीना टंडन काफी खुश हैं।

मंगलवार को रवीना ने ट्विटर पर गुनहगारों के लिए सजा की मांग की है।

अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, सफाई का वक्त आ गया है। इस कदम का स्वागत करती हूं। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी की मदद होगी। शुरुआत यहीं से करें, धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स की ओर बढ़ें। इसे जड़ से उखाड़ फेंके। इसका उपयोग करने वाले, डीलर्स/सप्लायर्स सभी दोषियों को सजा दें। उन बड़े लोगों को सबक सिखाएं, जो आंख बंद कर लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग रवीना के इस बयान का खुलकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, आपको सामने आकर यह कहते देख कि अब सफाई का वक्त आ गया है, काफी अच्छा लग रहा है।

एक ने लिखा, कुडोस मैम। हां हम युवाओं के लिए यह जांच काफी जरूरी है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   22 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story