बचपन से विद्रोही रही हूं : तापसी पन्नू

Rebel since childhood: Taapsee Pannu
बचपन से विद्रोही रही हूं : तापसी पन्नू
बचपन से विद्रोही रही हूं : तापसी पन्नू

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह बचपन से ही स्वभाव से विद्रोही रही हैं और यह उनकी फिल्मों के चयन में नजर आता है।

तापसी ने कहा, मैं पूरी तरह से सुनिश्चित थी कि मुझे थप्पड़ का हिस्सा बनना था। इस फिल्म में अनुभव सर के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है जिसमें उन्होंने संवेदनशील विषय को प्रभावी तरीके से पेश किया।

अभिनेत्री ने कहा, मैं बचपन से विद्रोही रही हूं और यह मेरी फिल्मों के चयन में भी नजर आता है। पिछले 6 महीने मेरे लिए बहुत दिलचस्प रहे हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी करने से लेकर थप्पड़ में दमदार भूमिका करने तक। मुझे वास्तव में अपने काम को विस्तार देने का मौका मिला है।

अनुभव सिन्हा निर्देशित व निर्मित थप्पड़ ने समीक्षकों की खूब तारीफें बटोरी। 1 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका डिजिटल प्रीमियर होगा।

Created On :   25 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story