रेड एफएम ने मनाई अर्थ दिवस की 50वीं वर्षगांठ

Red FM celebrated 50th anniversary of Earth Day
रेड एफएम ने मनाई अर्थ दिवस की 50वीं वर्षगांठ
रेड एफएम ने मनाई अर्थ दिवस की 50वीं वर्षगांठ

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। अर्थ दिवस की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 93.5 रेड एफएम ने पृथ्वी दिवस नेटवर्क गीत धरती मां-ए ट्रिब्यूट टू अर्थ लॉन्च किया। यह पहल ऐसे समय में हुई है, जब दुनिया एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट से जूझ रही है। इस गाने को सकारात्मकता फैलाने के लिए 22 अप्रैल, 2020 को पूरे रेड एफएम नेटवर्क पर ऑन एयर किया जा रहा है, साथ ही सभी सोशल मीडिया पेजों पर भी प्रसारित किया जा रहा है।

धरती - मां गीत को आठ भाषाओं में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें कई शैलियों का समावेश है। अमृत रामनाथ द्वारा रचित इस गीत को भारत के प्रमुख गायक और संगीतकारों - बॉम्बे जयश्री, कौशिकी चक्रवर्ती, हंसराज हंस, शंकर महादेवन, महेश काले, अभिषेक रघुराम, श्वेता मोहन, एमडी पल्लवी और अभय जोधपुरकर ने गाया है। इस गीत में संगीत की शक्ति के माध्यम से राष्ट्र को एकजुट करने की अपील की गई है।

इस अवसर पर, रेड एफएम और मैजिक एफएम की निदेशक और सीओओ निशा नारायणन ने कहा, कोविड-19 के प्रकोप ने वास्तव में हमारे ग्रह को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। हम पृथ्वी दिवस की 50 वीं वर्षगांठ का जश्न मनाना चाहते थे, ताकि हमारे ग्रह की देखभाल के बारे में जागरूकता फैल सके। इसलिए हमने एक खास तरीके से इस दिन को मनाया। यह गाना पृथ्वी के लिए एक श्रद्धांजलि है।

Created On :   22 April 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story