रीज विदरस्पून ने कहा, मातृत्व ने उन्हें बेहतर इंसान बनाया

Reese Witherspoon said motherhood made her a better person
रीज विदरस्पून ने कहा, मातृत्व ने उन्हें बेहतर इंसान बनाया
रीज विदरस्पून ने कहा, मातृत्व ने उन्हें बेहतर इंसान बनाया

लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार रीज विदरस्पून का कहना है जब से उनकी बेटी एवा उनकी जिंदगी में आई है, वह एक बेहतर इंसान बन गई हैं और हमेशा अपने बच्चे को ध्यान में रखते हुए ही अपनी भूमिका को चुनती है, क्योंकि वह सकारात्मक महिला किरदार को बढ़ावा देना चाहती हैं।

विदरस्पून के पूर्व पति रेयान फिलिप से दो बच्चे हैं एवा (20) और डेकोन, (16) और वहीं पति जिम टोथ से उनकी सात वर्षीय टेनेसी है।

फीमेल फस्र्ट डॉट को की रिपोर्ट के अनुसार, विदरस्पून ने ओके से कहा, जब से वो मुझे मिली है शायद तब मैं 22 साल की थी, तब से इसने दुनिया को देखने के मेरे नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया। इसने मुझे एक एसहोल से इंसान बना दिया। अब, मेरे लिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि महिलाओं को कैसे देखा जाता है और एक शो में महिलाओं को लेकर कैसे लिखा जाता है।

उन्होंने आगे कहा, इसके अलावा शो को कौन निर्देशित करता है और कौन बनाता है वह भी मेरे लिए भी महत्वपूर्ण है। हम सभी सही काम करने के लिए संघर्ष करते हैं और अपने बच्चों के लिए दुनिया में अच्छए काम करते हैं, ताकि वे दुनिया का सही प्रतिनिधित्व कर सकें।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story