एयर इंडिया पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, कहा 'मेरे लिए एक चार्टर मुहैया करवाइए'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में अपनी खास एक्टिंग स्किल से जानी जाने वाली एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म "फुकरे रिटर्न्स" के प्रमोशन और पार्टी में काफी बिजी हैं। रिचा इन दिनों यौन शोषण को लेकर खुलासे करने वाले में मामले को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने कहा था कि अगर वह खुलासा करेंगी तो कई एक्टर और निर्माता-निर्देशकों को काम छोड़ना पड़ेगा। इसी बीच रिचा को "फुकरे रिटर्न्स" की पार्टी अटेंड करने चंडीगढ़ से मुंबई जाना था, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वह आग बबूला हो गईं। दरअसल, ऋचा जब एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचीं तब उन्हें पता चला की फ्लाइट कैंसिल हो गई है।
Hey @airindiain. Please get me out of Chandigarh to Mumbai. You cancelled the 3.30 pm flight ! Need to attend the success party of @FukreyReturns
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
रिचा की फ्लाइट को 3:30 बजे चंडीगढ़ से उड़ना था। ऋचा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एयर इंडिया को टैग कर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि "एयरइंडिया, मुझे चंड़ीगढ़ से मुंबई के लिए किसी भी तरह बाहर निकालें। आपने दोपहर 3.30 बजे वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी है। मुझे "फुकरे रिटर्न्स" की सक्सेस पार्टी अटेंड करनी है। एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद एयर इंडिया अथॉर्रिटी ने उनसे माफी मांगते हुए चंडीगढ़ में ऑफिसर से संपर्क करने को कहा साथ ही उन्होंने एक कस्टमर केयर नंबर भी दिया।
इसके बाद एयर इंडिया के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रिचा बोलीं कि मुझे रात को 8 बजे "फुकरे रिटर्न्स" की पार्टी अटेंड करनी है, प्लीज किसी को भेजकर मुझे यहां से निकलवाइए।
I need to go. Plz get someone to give me an airlift. Need to be in Mumbai by 8 pm. https://t.co/CALT93yJ5z
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
इसके बाद भी रिचा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और फिर से एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि "अगर आप वाकई शर्मिंदा हैं तो मेरे लिए एक चार्टर मुहैया करवाइए।"
If you’re really apologetic, get me a charter. Come on. https://t.co/CALT93yJ5z
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
रिचा चड्ढा ने यह भी कहा कि आप किसी की फ्लाइट कैंसल होने पर उन्हें जानकारी देना जरूरी नहीं समझते हैं क्या?
Why did you not care to inform us that the flight is cancelled ? Please reply https://t.co/CALT93yJ5z
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2017
रिचा के इन ट्वीट्स पर उनके एक फैन ने चुटकी भी लेते हुए कहा कि "एयर इंडिया के ऑफिशियल्स ने शायद अभी रिचा का भोली पंजाबन वाला अवतार नहीं देखा है, अगर उन्होंने देखा होता तो वो जल्द ही उनके लिए नई फ्लाइट का इंतजाम कर देते।
I am sure @airindiain officials have not seen BHOLI PUNJABAN(@RichaChadha ) avataar frm Fukrey Returns or else they wud have arranged a new flight immediately https://t.co/AEShT2YBrr
— SHASHANK BARANWAL (@followshashank1) December 11, 2017
हाल ही में रिचा ने अपने कुछ फैंस को भी उनकी गाड़ी का पीछा कर सेल्फी लेने के फटकार लगाते हुए कहा था कि सुधर जाइए। रिचा को बॉलीवुड में उनके अलग तरह के अभिनय के लिए जाना जाता है। फिल्म फुकरे में उनका भोली पंजान वाला किरदार काफी पसंद किया गया है। इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली है।
Created On :   12 Dec 2017 9:22 AM IST