लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट लेखिका बनीं ऋचा चड्ढा

Richa Chadha became script writer during lockdown
लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट लेखिका बनीं ऋचा चड्ढा
लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट लेखिका बनीं ऋचा चड्ढा

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री ऋचा चड्ढा लॉकडाउन के दौरान अपने समय का सदुपयोग कर रही हैं। वह इस अवधि में पटकथा लेखन में हाथ आजमा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत अपने विचारों को लिखने से हुआ और उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया।

ऋचा ने कहा, इसकी शुरुआत कुछ विचारों को लिखने के साथ हुई और जल्द ही उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया। वह एक कॉन्सेप्ट की तरह लगने लगा, जिसे मैं विकसित करना चाहती हूं। यह कॉमेडी है, मेरी पसंदीदा शैली। इसका आधार काफी मजेदार है।

उन्होंने आगे कहा, वह कुछ लिखना चाहती है और इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है कि लोगों को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए।

उन्होंने कहा, बात यह है कि हम सभी का जीवन एक डरावने मोड़ पर आ गया है, जिसने मुझे मानव अस्तित्व को लेकर चिंतन करने पर मजबूर कर दिया। मैं कुछ लिखना चाहती हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि लोगों को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए।

Created On :   13 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story