ऋषि कपूर एक दिलकश इंसान थे: पद्मिनी कोल्हापुरे
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने ऋषि कपूर के साथ काम करने के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन दिनों उनकी छवि एक दिलकश इंसान की थी।
पद्मिनी ने ऋषि कपूर संग कई फिल्मों में काम किया है जिनमें से एक दिवंगत राज कपूर द्वारा निर्देशित प्रेम रोग है।
उन्होंने कहा, प्रेम रोग एक ऐसी फिल्म है जो मेरे करियर के काफी शुरूआती दौर में आई थी और मुझे याद है कि उस वक्त मैं काफी कम उम्र की थी और जोश व उत्साह से परिपूर्ण थी। फिल्म शानदार रही और सबसे ज्यादा खास बात तो यह है कि तभी से मैंने ऋषि कपूर जी के साथ काम करना शुरू किया। मुझे यह मानना होगा कि उन दिनों वह एक दिलकश इंसान थे।
पद्मिनी को खासकर ये गलियां ये चौबारा गाने की काफी याद आती है जिसे प्रेम रोग फिल्म में लता मंगेशकर की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था।
वह कहती हैं, यह गाना वास्तव में बेहद खास है और मेरे दिल के काफी करीब भी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसमें एक परफेक्ट ईमोश्नल टच है।
पद्मिनी ने जी टीवी के सा रे गा मा पा लिल चैंप्स पर फिल्म और गाने के बारे में बात कीं, जहां कई प्रतिभागियों ने लता मंगेशकर के गाने गाए।
प्रेम रोग के अलावा दोनों ने जमाने को दिखाना है, ये इक नहीं आसां, प्यार के काबिल, राही बदल गए और हवालात जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   26 Aug 2020 12:00 AM IST