प्रेम के मामले में गंभीर हैं रीता ओरा
लॉस एंजेलिस, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। गायिका रीता ओरा जब प्यार की बात करती हैं तो वह बहुत गंभीर हो जाती हैं।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ओके! को दिए एक साक्षात्कार में लेट यू लव मी की हिटमेकर ने प्रेम को लेकर अपने विचार के बारे में खुलासा किया। गौरतलब है कि रीता, रॉब कार्दशियां, रिकी हिल, केल्विन हैरिस और राफर्टी लॉ को डेट कर चुकी हैं।
प्रकाशन के अनुसार, राफर्टी से अलगाव के बाद रीता, जॉय एसेक्स के साथ रोमांटिक तौर पर जुड़ी हुई हैं।
रीता ने खुलासा किया, मैं गंभीरता से प्रेम करती हूं, और इसकी गहराई में जाती हूं, हर बार. मुझे जॉय का साथ अच्छा लगता है, जिस तरह वह काम करता है बातचीत करता है और सारी चीजें, मुझे लगता था कि मुझे इस आदमी के साथ बाहर घूमने की जरूरत है और यही सच है।
यही गहरी बात है और मैं काफी दोस्ताना मिजाज की इंसान हूं।
Created On :   6 April 2020 11:30 AM IST