पिता के जन्मदिन पर रितेश हुए भावुक

Ritesh gets emotional on fathers birthday
पिता के जन्मदिन पर रितेश हुए भावुक
पिता के जन्मदिन पर रितेश हुए भावुक

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। दिवंगत राजनेता विलासराव देशमुख की 75वीं जयंती पर उनके बेटे रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है।

वीडियो में रितेश अपने पिता के कुर्ते के आस्तीन में अपना हाथ घुसाकर खुद को गले लगाते, सहलाते और थपथपाते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ वह लिखते हैं, जन्मदिन मुबारक हो पापा..हर दिन आपकी याद आती है!! हैशटैगविलासरावदेशमुख75।

रितेश की पत्नी जिनेलिया डीसूजा ने भी इस खास मौके पर अपने ससुर को याद किया।

उन्होंने एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह विलासराव की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, रियान के टीचर ने उससे पूछा तुम्हें किस पर सबसे ज्यादा गर्व है..उसका जवाब था मेरे अजोबा..आप हमारी शान हैं पापा..हम हर रोज आपकी मौजूदगी को महसूस करते हैं और जानते हैं कि आप जहां कहीं भी हैं, वहीं से हमारा ख्याल रख रहे हैं..आप हममें जीते हैं और हम हर रोज आपको याद करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो पापा।

विलासराव देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दो साल का कार्यकाल संभाला। साल 2012 में कई अंगों के विफल होने के चलते उनका निधन हो गया।

Created On :   26 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story