सड़क 2 ने अलग तरह का महेश भट्ट दिया : अक्षय आनंद

Road 2 gave a different type of Mahesh Bhatt: Akshay Anand
सड़क 2 ने अलग तरह का महेश भट्ट दिया : अक्षय आनंद
सड़क 2 ने अलग तरह का महेश भट्ट दिया : अक्षय आनंद

मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता अक्षय आनंद को 1998 में महेश भट्ट ने फिल्म ज़ख्म में निर्देशित किया था। 1999 में आई फिल्म कारतूस के बाद भट्ट ने निर्देशक का पद त्याग दिया था। वही अब उन्होंने आगामी फिल्म सड़क 2 के लिए निर्देशक की कमान फिर से थाम ली है और उनके साथ एक बार फिर से काम कर रहे आनंद इसे लेकर बहुत रोमांचित हैं।

इस बारे में अक्षय ने आईएएनएस से कहा, यह एक शानदार फिल्म है, क्योंकि मैंने उनके साथ जो आखिरी फिल्म की थी वह जख्म थी। जल्द ही उन्होंने पद त्याग दिया (निर्देशक के रूप में) और अब वह फिर से निर्देशक के तौर पर वापसी कर रहे हैं। उनके साथ यह फिल्म (सड़क 2) करना मेरे लिए काफी रोमांचक रहा।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने निर्देशक के रूप में उनमें कोई बदलाव देखा है, अक्षय ने कहा, हां, वह काफी परिपक्व हो गए हैं। वह जीवन के मूल्यों को लेकर काफी गहरी सोच रखने लगे हैं। वह इसे अपनी फिल्मों और संवादों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। सड़क 2 काफी अलग फिल्म है। इसे खूबसूरती से बनाया गया है। आपको निश्चित रूप से एक अलग तरह के भट्ट साहब मिलेंगे।

Created On :   9 April 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story