कैंसर पीड़ित बच्चों को रॉबर्ट हौफमैन ने दिए डांसिंग के टिप्स
- कैंसर पीड़ित बच्चों को रॉबर्ट हौफमैन ने दिए डांसिंग के टिप्स
मुंबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। स्टेप अप 2 फेम हॉलीवुड अभिनेता व कोरियोग्राफर रॉबर्ट हॉफमैन ने भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की और उन्हें डांसिंग के टिप्स भी दिए।
उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चों से बातचीत करने का बहुत अच्छा समय मिला। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्हें डांस के बारे में अपने ज्ञान को किसी से साझा करने का मौका मिलता है तो वह काफी खुश है उत्साहित होते हैं।
हौफमैन ने कहा, यहां रहने के दौरान मैंने काफी अच्छा वक्त बिताया। मुझे लगता है कि जब कभी भी मुझे डांस से संबंझित ज्ञान साझा करने का अवसर मिलता है, मैं उत्साहित और खुश हो जाता हूं, खासकर उन लोगों के साथ जो अपने जीवन के गंभीर दौर में होते हैं।
उन्होंने कहा, अगर मैं किसी भी तरह से और कुछ क्रिएटिव और मजेदार तरीके से कुछ कर के उनका ध्यान उस गंभीरता से हटा सकता हूं तो मैं स्पष्ट रूप से ऐसा करूंगा, ऐसा करना अच्छा लगता है। यह मौका पाकर मैं वास्तव में आभारी हूं और मैंने आज बहुत अच्छा समय बिताया है।
वहीं आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इस सप्ताहांत मेरी मुंबई और दिल्ली में डांस क्लास हैं। मैं ब्लो मीडिया के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी शूट करने जा रहा हूं। फिर उसके बाद मैं यूरोप का रुख करूंगा।
Created On :   29 Feb 2020 2:00 PM IST