रॉबर्ट पैटिनसन ने वास्तविक जीवन नायकों के प्रति सम्मान जाहिर किया
- रॉबर्ट पैटिनसन ने वास्तविक जीवन नायकों के प्रति सम्मान जाहिर किया
लंदन, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। वर्तमान में लंदन में सुपरहीरो फिल्म द बैटमैन की शूटिंग कर रहे अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन ने कोविड-19 नायकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए समय निकाला।
गो कैम्पेन के 14वें वार्षिक गो गाला के मौके पर उन्हें शनिवार को यह मौका मिला।
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 राहत प्रदान करने और अमेरिका में नस्लीय असमानता को खत्म करने की लड़ाई के लिए, गो कैंपेन के प्रयासों के लिए 10 लाख डॉलर जुटाने में मदद करने के लिए वह अभिनेत्री लिली कॉलिन्स और इवान मैकग्रेगर के साथ शामिल हुए।
पैटिंसन ने उन युवाओं के लिए इंटरनेट एक्सेस, ट्यूशन कार्यक्रमों और मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए संगठन की नई पहल की शुरुआत की, जिनकी शिक्षा महामारी से प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक साथ आने से भी अधिक महत्वपूर्ण यह है कि किसी भी बच्चे की शिक्षा में रुकावट नहीं आनी चाहिए।
लॉकडाउन के शुरुआती दिनों के दौरान, पैटिंसन और कॉलिन्स ने संगठन के इमरजेंसी फंड को दान किया था जो लॉस एंजेलिस में 190 परिवारों को भोजन और हाइजीन प्रोडक्ट प्रदान करने के लिए उपयोग किए गए थे।
उन्होंने लंदन में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वीकली फूड डिलीवरी को भी फंड किया।
वीएवी/एसजीके
Created On :   25 Oct 2020 5:30 PM IST