रोहित शेट्टी करेंगे सिने कर्मियों की मदद, खातों में भेजेंगे पैसा

Rohit Shetty will help cine workers, will send money to accounts
रोहित शेट्टी करेंगे सिने कर्मियों की मदद, खातों में भेजेंगे पैसा
रोहित शेट्टी करेंगे सिने कर्मियों की मदद, खातों में भेजेंगे पैसा

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के सिने कर्मचारियों की मदद करने के लिए एक नया कदम उठाया है।

खतरों के खिलाड़ी की भी मेजबानी करने वाले इस फिल्मकार ने इस रियलिटी टीवी शो के वर्तमान में प्रसारित हो विशेष संस्करणों से मिले पारिश्रमिक का एक हिस्सा जूनियर कलाकारों, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन, लाइटमैन और श्रमिकों की मदद के लिए देने का फैसाला किया है। इस पैसे को इन लोगों के खातों में सीधे भेजा जाएगा है।

बता दें कि रविवार से ही उन्होंने खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया नाम से विशेष संस्करण की शूटिंग शुरू की थी।

विदेशों में फिल्माए गए पिछले सीजन की बनिस्बत इस सीजन की पूरी शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी। इस सीजन में पिछले सीजन के चैंपियन भी एक्शन करते नजर आएंगे।

इंडिया एडिशन के प्रतियोगियों में करण वाही, रिथविक धनजानी, हर्ष लिम्बाचिया, रश्मि देसाई, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, ऐली गोनी और जय भानुशाली शामिल हैं। यह सीजन 1 अगस्त से प्रसारित हो रहा है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की शुरूआत के वक्त शेट्टी ने एफडब्ल्यूआईसीई और लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे फोटोग्राफरों को भी मदद दी थी।

Created On :   6 Aug 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story