कोविड-19 के लिए लेडी गागा के कॉन्सर्ट में भाग लेंगे रोलिंग स्टोन्स

Rolling Stones to attend Lady Gagas concert for Kovid-19
कोविड-19 के लिए लेडी गागा के कॉन्सर्ट में भाग लेंगे रोलिंग स्टोन्स
कोविड-19 के लिए लेडी गागा के कॉन्सर्ट में भाग लेंगे रोलिंग स्टोन्स

लॉस एंजेलिस, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर अंग्रेजी रॉक बैंड रोलिंग स्टोन्स सितारों से सजी लेडी गागा के कॉन्सर्ट वन वल्र्ड : टुगेदर एट होम में अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसे इस हफ्ते लाइव प्रसारित किया जाएगा।

यह वैश्विक कार्यक्रम पिछले हफ्ते भारत में भी सुर्खियों में थी क्योंकि शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के नामचीन कलाकार भी इसमें शामिल हुए थे। कार्यक्रम में पॉल मॅक्कार्टनी, एल्टन जॉन, क्रिस मार्टिन, लिजो, बिली ईलिश, जॉन लीजेंड, जेनिफर लोपेज और कैसी मुसग्रेव्स सहित कई और नामी-गिरामी सितारें भी अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंड ने कॉन्सर्ट में अपने शामिल होने का ऐलान ट्विटर पर किया है।

उन्होंने लिखा, रोलिंग स्टोन्स, ग्लोबल सिटीजन और डब्ल्यूएचओ के साथ वन वल्र्ड : टुगेदर एट होम में शामिल होगी। कोविड-19 महामारी में सामने आकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए कल रात आठ बजे स्थानीय समयानुसार बने रहें।

यह एक मेगा लाइव स्ट्रीम कॉन्सर्ट है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व वाले कोविड-19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में अपना सहयोग देने और दुनियाभर के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है।

Created On :   18 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story