नवोदित प्रतिभाओं के लिए मंच का निर्माण करने में रॉनी की अहम भूमिका
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म रात अकेली है की सफलता के साथ आरएसवीपी के रोनी स्क्रूवाला ने एक बार फिर प्रतिभा और कंटेंट रचनाकारों को पेश करने की अपनी क्षमता साबित कर दी है। अभिनेता से लेकर निर्देशक तक रोनी स्क्रूवाला ने कई नवोदित कलाकारों के साथ काम किया है जो उद्योग में अब उम्दा कंटेंट रचनाकार बन गए हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे अभिनीत रात अकेली है एक थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है। फिल्म को पिछले सप्ताह ओटीटी पर रिलीज करने के बाद से लगातार शानदार समीक्षा मिल रही है।
हनी त्रेहान ने रात अकेली है के साथ अपने निर्देशन की शुरूआत की है और कुछ अन्य निर्देशक जिन्होंने आरएसवीपी के साथ अपना डेब्यू किया हैं, उनमें एक्शन कॉमेडी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के साथ डेब्यू करने वाले निर्देशक वासन बाला और 2019 की सुपरहिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने वाले आदित्य धर का नाम शामिल है।
इसके अलावा, दिबाकर बनर्जी जिन्होंने खोसला का घोसला और ओए लकी लकी ओए का निर्माण किया है, राजकुमार गुप्ता (आमिर), नीरज पांडे (ए वेडनसडे), विक्रमादित्य मोटवानी (उड़ान) और विकास बहल व नितेश तिवारी (चिल्लर पार्टी) जैसे प्रतिभाओं के नाम शामिल हैं।
उपरोक्त सभी निर्देशकों ने रोनी और आरएसवीपी के साथ अपना डेब्यू किया है और भारतीय फिल्म उद्योग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे यह साबित होता है कि रोनी स्क्रूवाला योग्य प्रतिभाओं को पहचानने के लिए सशक्त हैं।
वही, रात अकेली है को मिल रही प्रशंसा के साथ, इस फिल्म ने भी रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित सुपरहिट्स की सूची में अपनी जगह बना ली है।
Created On :   7 Aug 2020 12:30 PM IST