रयान रेनॉल्डस और ब्लेक लिवली ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ

Ryan Reynolds and Blake Lively again extend a helping hand
रयान रेनॉल्डस और ब्लेक लिवली ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ
रयान रेनॉल्डस और ब्लेक लिवली ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ

लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लिवली ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ चल रही जंग में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए न्यूयॉर्क के अस्पतालों को चार लाख डॉलर का अनुदान दिया है।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के हवाले से टीएमजेड ने बताया कि 43 वर्षीय रेनॉल्ड्स और 32 वर्षीय लिवली ने न्यूयॉर्क हॉस्पिटल, माउंट सिनाई, नॉदर्न वेस्टचेस्टर और एल्महस्र्ट जैसे अस्पतालों को एक लाख डॉलर का आर्थिक अनुदान दिया है।

इतना ही नहीं, ये दोनों अपने प्रशंसकों से इस बात की लगातार अपील कर रहे हैं कि वे स्थानीय अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की मदद करें।

इस महीने की शुरुआत में, रयान और लिवली ने फिडिंग अमेरिका और फूड बैंक कनाडा जैसे संस्थानों में भी दस लाख डॉलर डोनेट किए हैं। रयान ने अपने एविएशन जिन से प्राप्त कुल मुनाफे में से तीस प्रतिशत बारटेंडर्स को भी देने का संकल्प लिया है, जिनका काम अभी इस तालेबंदी से पूरी तरह ठप्प है।

वह कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संग भी जुड़े हैं और लोगों से घर में रहने का अनुरोध कर रहे हैं।

Created On :   1 April 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story