एडवेंचर फिल्म में शामिल हुए रयान रेनॉल्ड्स
लॉस एंजेलिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। डेडपूल स्टार रयान रेनॉल्ड्स समय यात्रा पर आधारित एक एंडवेंचर फिल्म के लिए निर्देशक शॉन लेवी संग जुड़े हैं।
हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शीर्षकहीन फिल्म में रयान अभिनय करने के साथ ही साथ प्रोडक्शन कंपनी स्कायडांस के तहत इसका निर्माण भी करेंगे, जिसके निर्देशन का काम शॉन लेवी संभालेंगे।
रयान और लेवी वीडियो गेम एडवेंचर फिल्म फ्री गाय में पहले साथ काम कर चुके हैं, जो इस साल के आखिर तक रिलीज होगी।
रेनॉल्ड्स स्कायडांस के डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और डॉन ग्रैंजर संग मिलकर इस परियोजना का निर्माण करेंगे। रेनॉल्डस के मैक्सिमम एफर्ट बैनर के माध्यम से जॉर्ज डेवी भी इसे समर्थित करेंगे।
फिल्म में रयान को एक ऐसे शख्स के रूप में दिखाया जाएगा, जो यात्रा कर तेरह साल की उम्र में अपनी खुद की मदद करने पहुंचता है। साथ में मिलकर दोनों फिल्म में रयान के दिवंगत पिता से मिलते हैं, जो उस वक्त उन्हीं के उम्र के होते हैं।
रयान और लेवी फिलहाल फ्री गाय से संबंधित पोस्ट प्रोडक्शन्स के काम में व्यस्त हैं। यह फिल्म पहले 4 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 11 दिसंबर को रिलीज होगी।
Created On :   26 April 2020 12:00 AM IST