एक जिंदगी के लिए अपनी बेटी संग जुड़ेंगे सचिन सांघवी
- एक जिंदगी के लिए अपनी बेटी संग जुड़ेंगे सचिन सांघवी
मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। मशहूर संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के सचिन सांघवी आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के गाने एक जिंदगी के लिए अपनी बेटी व गायिका तनिष्का संग जुड़ेंगे।
फिल्म में गाने के नवीन संस्करण को दिखाया जाएगा, जो हिंदी मीडियम का भी हिस्सा रहा है। इस गाने में हर बच्चे की उम्मीद व उसके सपने के जश्न को मनाया जाएगा।
गीत के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा, यह मेरे लिए बताना मुश्किल है कि मैं उसके लिए कहां तक जा पाऊंगा, लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि उसे खुश देखने के लिए मैं सब कुछ करूंगा। पहली बार उसने नौ साल साल की उम्र में गाया था और उसे ऐसा दोबारा करते हुए देखकर मैं अभिभूत हूं।
इस पर जिगर ने कहा, गाना एक जिंदगी इस सीरीज की आत्मा है, यह फिल्म के सार को बयां करता है और मैं खुश हूं कि होमी (अदजानिया) और दीनू (दिनेश विजान) ने इसे फिल्म में बरकरार रखा।
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान, राधिका मदन, करीना कपूर खान, डिंपल कपाडिया, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी सहित और भी कई कलाकार हैं।
फिल्म में बिन मां की एक बच्ची और उसके पिता के बीच के खूबसूरत रिश्ते को बयां किया गया है।
यह फिल्म पहले 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह एक हफ्ते पहले 13 मार्च को रिलीज होगी।
Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST