पहले जानवरों से डरती थी, पेट पुराण ने प्यार करना सिखाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस साईं ताम्हनकर इन दिनों अपकमिंग मराठी वेब सीरीज पेट पुराण को लेकर चर्चाओं में हैं। इस वेब सीरीज को लेकर साईं ताम्हनकर का कहना है कि शुरूआत में उन्हें जानवरों के करीब जाने से डर लगता था, लेकिन शो की शूटिंग के बाद उनका यह डर निकल गया।
शो की कहानी एक मैरिड कपल और पालतू जानवरों के बीच प्यार भरे रिश्ते पर आधारित है।
शूटिंग के बारे में बात करते हुए, सई ने कहा, जब मुझे पहली बार फिल्म का ऑफर आया, तो मैंने जानवरों के डर के कारण इस फिल्म को तकरीबन मना ही कर दिया था। लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने आखिर में अपने फैसले को बदल दिया और फिल्म के साथ जुड़ी। फिल्म का अलग ही अनुभव रहा। अगर मैं यह फिल्म नहीं करती तो मुझे निश्चित रूप से इसका पछतावा होता।
अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा, मैं एक एक्टर के तौर पर अपने किरदार को लेकर काफी नर्वस थी, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि पालतू जानवरों के साथ इमोशनल लेवल पर कैसे जुड़ते हैं। लेकिन, जैसे ही हमने फिल्म बनाना शुरू किया, मैंने पालतू जानवरों को बच्चों की तरह महसूस किया। उनके पीछे दौड़ना और हमेशा उन्हें अपने साथ रखना, एक शानदार अनुभव था।
रंजीत गुगले द्वारा निर्मित और ज्ञानेश जोटिंग द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज 6 मई को सोनी लिव पर रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
Created On :   27 April 2022 5:00 PM IST