सैफ ने तानाजी.. के किरदार पर कहा : मेरे बेहतरीन किरदारों में से एक

Saif said on the character of Tanaji .. One of my best characters
सैफ ने तानाजी.. के किरदार पर कहा : मेरे बेहतरीन किरदारों में से एक
सैफ ने तानाजी.. के किरदार पर कहा : मेरे बेहतरीन किरदारों में से एक
हाईलाइट
  • सैफ ने तानाजी.. के किरदार पर कहा : मेरे बेहतरीन किरदारों में से एक

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आजकल फूले नहीं समा रहे हैं, क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। उनका कहना है कि यह किरदार उनके अब तक के बेहतरीन किरदारों में से एक बनता रहा जा रहा है।

सैफ ने कहा, इस तरह की एक प्रेरणादायक और मनोरंजक फिल्म का हिस्सा बनकर मैं वाकई बहुत खुश हूं। इस किरदार के लिए अजय आपको शुक्रिया, जो मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक बनने जा रहा है। ओम राउत, कुमार जी, एडीएफ फिल्म्स ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें साथ ही सुबेदार मालुसरे व छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मृति पर भी।

व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, हैशटैगतानाजी ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और स्क्रीन/शो में कमी और साथ ही दो मुख्य फिल्मों के बाजार में आने के बावजूद यह थकने का नाम नहीं ले रही है.कमाई करती ही जा रही है.आज (शनिवार).यह अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरेगी.(तीसरे सप्ताह) शुक्रवार को फिल्म ने 5.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इसने भारत में अब तक 202.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

अजय ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, आपके प्यार के साथ गौरव की ओर अग्रसर! तानाजी : द अनसंग वॉरियर को साल 2020 का ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए आपका धन्यवाद। तानाजी ने भारत को एकजुट किया।

Created On :   26 Jan 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story