सलमा आगा की बेटी जारा को ऑनलाइन मिली धमकी

Salma Agas daughter Zara gets threatened online
सलमा आगा की बेटी जारा को ऑनलाइन मिली धमकी
सलमा आगा की बेटी जारा को ऑनलाइन मिली धमकी
हाईलाइट
  • सलमा आगा की बेटी जारा को ऑनलाइन मिली धमकी

मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी जारा खान को इंस्टाग्राम पर कई अश्लील संदेश भेजे जा रहे थे और मौत की धमकियां भी मिल रही थीं। इसके लिए उन्होंने 6 नवंबर को एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

धमकी देने वाली यह लड़की हैदराबाद की एक 23 वर्षीय एमबीए की छात्रा है।

ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद बांगर ने आईएएनएस को बताया, लड़की ने इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे और जान से मारने की भी धमकी दी। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फर्जी प्रोफाइल बना रखी है। हमने इंस्टाग्राम को इसके बारे में सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने हमारी मदद की। हमने शुक्रवार को एक नोटिस भेजा है। नोटिस देने के लिए गए अधिकारी को वह सही से जवाब नहीं दे रही थी। वह आने को भी तैयार नहीं थी। अभी एक मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाना बाकी है, क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही थी। वह एक सामान्य इंसान की तरह बर्ताव नहीं कर रही है।

जारा औरंगजेब और देसी कट्टे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story