Black Buck Case: कोर्ट में पेश हुए सलमान खान, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

Black Buck Case: कोर्ट में पेश हुए सलमान खान, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

डिजिटल डेस्क, जोधपुर। काला हिरण शि‍कार मामले में दोषी सलमान खान को सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अगली तारीख 17 जुलाई तय की है। जिसके बाद सलमान कोर्ट से बाहर आ गए। सलमान अपनी बहन अलवीरा व वकीलों के साथ यहां पहुंचे थे। भारी भीड़ के बीच सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें कार तक पहुंचाया। इससे पहले सलमान ने जोधपुर कोर्ट में पेश होकर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। 

7 अप्रैल को मिली थी जमानत

बता दें कि पांच अप्रैल 2018 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। वहीं इस मामले में सहआरोपी अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री नीलम, सोनाली व तब्बू को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया था। इसके बाद सलमान सात अप्रैल तक जेल में रहे। सात अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायालय ने सलमान खान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी।

सेशन जज रविन्द्र कुमार जोशी ने सलमान को 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी थी। अब सलमान के याचिका पर सात मई को सुनवाई की जाएगी। बता दें कि सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देवकुमार खत्री व जमानत देने वाले जिला एवं सेशन जज रविन्द्र कुमार जोशी दोनों का ही तबादला हो चुका है। अब जिला एवं सेशन जज चन्द्रकुमार सोनगरा सलमान के मामले में सुनवाई करेंगे। सलमान के साथ उनके दोस्त बाबा सिद्दिकी व वकील भी आए।

Created On :   6 May 2018 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story