सलमान ने स्वैग से किया सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित

Salman encouraged social distancing by swag
सलमान ने स्वैग से किया सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित
सलमान ने स्वैग से किया सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। साफ-सफाई व सुरक्षा आजकल काफी प्रचलन में है। ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने लोगों में सलाम व नमस्ते को बढ़ावा देने के लिए पेप्सी के साथ एक अभियान में हिस्सा लिया।

दुनिया में कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जा रहा है। आपस में मुलाकात होने पर लोग फिलहाल हाथ मिलाने से बच रहे हैं।

दुनिया भर में लोग मिलने के तौर-तरीकों के रूप में सलाम व नमस्ते का ही सहारा ले रहे हैं और यह नजारा देश व दुनिया के विभिन्न हिस्सों से वायरल हुए कुछ वीडियोज में देखने को मिले। भारत की इस देसी परंपरा को पॉप संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए पेप्सी ने अपने ब्रांड अंबेसडर सलमान खान संग आज एक रोमांचकर डिजिटल फॉरवर्ड कैम्पेन की शुरुआत की है। इस वीडियो कैम्पेन का मकसद दुनिया में सलाम/नमस्ते के परचम को लहराना है, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने का एक बेहतरीन उपाय है।

आईएएनएस के साथ हुई एक विशेष बातचीत सलमान ने कहा, मैं लोगों में संपर्क रहित मेल-जोल के प्रारूप को अपनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के चलते पेप्सी के साथ जुड़कर गौरवान्वित हूं। मैं सुनिश्चित हूं कि लोगों को यह कैम्पेन पसंद आएगा, जिसका शुभारंभ हमने एक-दूसरे को सलाम/नमस्ते कहते हुए रियल स्वैग के साथ किया।

Created On :   29 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story