लॉकडाउन में सलमान ने जैकलीन के साथ अपने फार्महाउस में फिल्माया गाना
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जारी लॉकडाउन के चलते जैकलीन फर्नांडीज के साथ पनवेल के अपने फॉर्महाउस में एक गाने की शूटिंग पूरी कर ली है।
सलमान और जैकलीन ने वालूश्चा डीसूजा के साथ एक इंस्टाग्राम चैट में तेरे बिना नामक इस गाने से जुड़ी जानकारियों का खुलासा किया।
सलमान ने कहा, उनके सबसे सस्ते प्रोडक्शन में इस गाने को फिल्माने में चार दिन लगे।
उन्होंने आगे कहा, गाना मेरे जेहन में था, तो मैंने इसे इस वक्त रिलीज करने के बारे में सोचा।
उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान शूटिंग करते वक्त उन्होंने काफी कुछ सीखा।
वह कहते हैं, यह सीखने का एक अनुभव रहा कि तीन लोग बड़ी ही आसानी से एक गाने की शूटिंग कर सकते हैं। हमें किसी मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट की जरूरत नहीं पड़ी।
हालांकि गाने को एडिट करना आसान नहीं रहा।
अभिनेता कहते हैं, चीजें स्लो थीं। हर कोई वाई फाई का इस्तेमाल कर रहा था, जिसके चलते इंटरनेट की गति धीमी हो गई, तो कुछ फाइलों को डाउनलोड करने में हमें 24 से 36 घंटे लगे। चीजें करीब 70 से 80 बार आगे-पीछे होती गईं। आखिरकार हम एडिट कर पाए और हमें हमारा टीजर मिला।
आईएएनएस
Created On :   9 May 2020 4:00 PM IST