सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ वाल्मीकि समाज
डिजिटल डेस्क, आगरा। सलमान खान और शिल्पा शेट्टी का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू वायरल हो गया है। जिससे आगरा के वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश है। इसी वजह से वाल्मीकि समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट में एसएसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मुरादाबाद में भी सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है।
व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल
समाज के लोगों ने दो पुतले तैयार किए जिसमें एक में सलमान खान और दूसरे में शिल्पा शेट्टी की फोटो लगाकर पुतला दहन किया। भावाधस के पदाधिकारियों का आरोप है कि व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सलमान खान और शिल्पा वाल्मीकि समाज के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के मुताबिक इन दोनों स्टार्स ने कहा था कि जो हमें कोई ऐसा रोल मिलता है जो हमारी पर्सनालिटी को सूट नहीं करता है तो ऐसा लगता है कि हम ......लग रहे हैं।
जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल
इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भावाधस में अस्पृश्यता अधिनियम के तहत दोनों फिल्म स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। दोनों कलाकारों के जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करके इस तरह की बयानबाजी से वाल्मीकि समाज को ठेस पहुंची है। भावाधस केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आदेश कुमार एडवोकेट ने कहा सलमान और शिल्पा को गिरफ्तार किया जाए। ]
वहीं सलमान के खिलाफ दिल्ली के गांधी नगर थाने में भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ये एफआईआर एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने करवाई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सलमान की फिल्म "टाइगर जिंदा है" इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। ह्यूमन राइट लॉ नेटवर्क एवं भीम आर्मी के रजत कल्सन ने इस संदर्भ में एक औपचारिक शिकायत जींद के पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को दी थी। इस मामले की जांच डीएसपी कप्तान सिंह कर रहे हैं।
रासुका लगाने की मांग
बता दें कि अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज की तरफ से कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को लेटर भेजा गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और सलमान खान ने भारत की अंखडता को खतरे में लाने का काम किया है। इन लोगों की मानसिकता देश और समाज को तोड़ने वाली है। संगठन की तरफ से भावनाओं के साथ में खिलवाड़ किए जाने पर फिल्म को बैन किए जाने और दोनों के खिलाफ रासुका की धारा में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को स्वच्छ भारत अभियान से भी हटाए जाने की अपील की गई है।
Created On :   21 Dec 2017 2:52 PM IST