सलमान खान को लेकर उनके बॉडीगार्ड शेरा ने दिया बड़ा बयान

सलमान खान को लेकर उनके बॉडीगार्ड शेरा ने दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के आस-पास कितने लोग चलते हैं ये तो आप जानते ही होंगे। भाईजान के साथ उनका एक बॉडीगार्ड भी आपको हमेशा ही नजर आता होगा, जिसे सलमान खान की तरह ही पूरा देश जानता है। सलमान के इस बॉडीगार्ड का नाम शेरा है और वो सलमान खान के साथ हमेशा साए की तरह रहते हैं। शेरा सलमान खान की सुरक्षा शेरा पिछले 20 सालों से करते आ रहे हैं। हाल ही में शेरा ने सलमान खान को लेकर एक बयान दिया है जो निश्चित ही ये साबित करता है कि वो सलमान खान के कितने करीब हैं।

 

 

साए की तरह सलमान के साथ रहते हैं शेरा

दरअसल, एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा कि वो सलमान खान के साथ अपनी आखिरी सांस तक रहेंगे। शेरा बोले की जब तक जिंदा हूं मैं भाईजान के साथ ही रहूंगा। शेरा ने कहा कि वो हमेशा यही लोगों से अपनी बातों में बोलते रहते है कि वो कभी भी भाईजान के पीछे नहीं खड़े होते है। शेरा बोले की वो हमेशा भाईजान के आगे खड़े होते है और हर समस्या को उनके पास आने से रोकते है। वो हमेशा से चाहते है कि उनकी हर मुसीबत मेरे पास से होकर गुजरे। शेरा ने ये भी कहा कि मेरे लिए इस संसार में सबसे पहले भाई की सेफ्टी है और वो सबसे पहले उसी को अहमियत देते है।

 

सलमान के लिए शेरा कई बार हुए अरेस्ट

बता दें कि शेरा कई बार सलमान खान के लिए जेल भी जा चुके हैं। अक्सर ही वह सलमान खान को भीड़ से बचाने के लिए भिड़ जाते हैं। उनका सलमान खान के परिवार के साथ ऐसा नाता है जो कि हमेशा रहेगा। एक कहानी को शेयर करते हुए शेरा ने बताया कि सलमान एक बार देर रात मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया गए थे और मेरा कहना था कि वो हेलीकॉप्टर बुक कर लें पर सलमान मेरी कार से जाना चाहते थे। उसके बाद हम मुंबई के पास एक स्लम के पास गए जहां सलमान खान एक रेस्टोरेंट में कॉफी पीना चाहते थे। हम लोग वहां पर रुके ही थे की वहां भीड़ जमा होने शुर हो गई। मैने भाईजान को तुरंत ही एक वैन में बैठा दिया और एक होटल बुक कर दिया। 

 


 

शेरा के बेटे को भी लॉन्च करेंगे सलमान

इस तरह से सलमान भाई को मैं वहां से सेफ निकालकर लाया। शेरा ने कहा कि वो सलमान खान को लेकर कोई लापरवाही नहीं करते है खुद वहां मौजूद रहकर उनको प्रोटे्क्ट करते है। शेरा इसके लिए विदेश जाकर ट्रेनिंग भी ली है। शेरा सलमान खान के साथ तब से हैं जब सलमान खान का स्टारडम इस लेवल पर नहीं था। सलमान खान भी शेरा को अपनी फैमिली का ही एक हिस्सा मानते है। सलमान खान शेरा की लड़के को भी फिल्मों में जल्द ही लॉन्च करेंगे।

 


 

Created On :   27 March 2018 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story