सलमान की फिल्म Bharat की टीम पहुंची लंदन, अली अब्बास ने शेयर की पहली तस्वीर
डिजिटस डेस्क, मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म "रेस 3" की शूटिंग के चलते बैंकॉक में हैं। उनकी आने वाली फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर भी लंदन पहुंच गए हैं। अली फिल्म "भारत" की एक टीम के साथ लंदन पहुंचे हैं। वहां पर फिल्म के लिए कुछ लोकेशन्स का चयन करना है। लंदन में लोकेशन देखने के बाद मार्च महीने से सलमान खान का लुक टेस्ट शुरू किया जाएगा।
From the location . #Race3 pic.twitter.com/OulroHlzz4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 16, 2018
Hello from the sets of #Race3 . pic.twitter.com/VYMiYPlnyK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 16, 2018
Work begins on #Bharat in freezing london , home for some days , may god bless us all. pic.twitter.com/lpouj8xiz0
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 19, 2018
जल्द ही नेपाल भी जाएंगे दबंग
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया कि लंदन में इस समय काफी ठंड है और ऐसे में लोकेशन देखना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। वहां से लौटकर सलमान नेपाल में "दा-बंग" टूर में शामिल होंगे और उसके बाद वह दुबई और आबू धाबी में फिल्म "रेस 3" की फाइनल शूटिंग को पूरा करेंगे। जून 2018 से सलमान खान फिल्म "भारत" और "दबंग 3" की शूटिंग शुरू करेंगे। सलमान ने एक वीडियो भी नेपाल टूर को लेकर पोस्ट किया है।
Nepal tayyar ho jao. The #DaBangg Tour is coming soon to you!#DabanggTheTourNepal #ODCEntertainment #SalmanKhan #Bollywood #Tundikhel #jaevents #sohailkhanentertainment @SohailKhan @thejaevents pic.twitter.com/hn5liuoLZx
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 17, 2018
लोकेशन तलाश रही फिल्म यूनिट
हालांकि जून में ही सलमान खान का दूसरा टीवी रियलिटी शो "दस का दम" भी शुरू हो जाएगा। फिल्म "भारत" को लेकर सूत्रों ने बताया कि फिल्म की टीम फिलहाल यूरोप के कुछ इलाकों में घूमकर लोकेशन ढूंढ रही है। साल 1947 से लेकर 2010 तक के पीरियड तक की शूटिंग यूरोप में होगी। इस फिल्म में 1947 में भारत की आजादी और देश का विभाजन भी दिखाया जाएगा। फिल्म के लीड हीरो सलमान खान 5 अलग अलग किरदारों में नजर आएंगे जिसमें 1947 से शुरू होकर 70 साल तक की कहानी दिखाई जाएगी।
Created On :   20 Feb 2018 1:49 PM IST