VIDEO: पूरी की ख्वाहिश, सलमान खान ने उतारी सनी की साड़ी
मुंबई. आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है दबंग खान के नाम से फेमस सलमान खान ने सनी लियोनी की साड़ी उतार दी. वह भी सबके सामने. दरअसलस, सलमान ने ऐसा सनी की ख्वाहिश पूरा करने के लिए ही किया. हाल ही में जी सिने अवार्ड 2017 में सलमान खान ने वहां अपनी होस्टिंग से एक बार फिर से सबको प्रभावित कर दिया. आवार्ड शो के दौरान दिलचस्प मोड़ तो तब आया था जब स्टेज पर सनी लियॉन और सलमान खान का आमना-सामना हुआ. सनी लियॉन वहां जब स्टेज पर पहुंचीं थी तो उन्होंने अपनी बेहतरीन गोल्डन कलर की ड्रेस के ऊपर ही नीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. सलमान खान ने तभी सनी से कहा था कि उन्हें अपने ऊपर से एक कपड़ा तो कम कर देना चाहिये.
इस पर सनी लियॉन बोलीं कि सलमान अगर ऐसा करते हैं तो ये उनके लिए सपने के सच होने जैसा ही होगा. सलमान खान ने सनी लियॉन की ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनकी साड़ी उतार ही दी. तो दर्शकों ने शोर मचाते हुए तालियाँ बजायीं. सलमान कलर्स के रियलिटी शो बिगबॉस के होस्ट भी हैं. तो सनी भी इस शो का हिस्सा रह चुकीं हैं.
Created On :   6 Jun 2017 10:02 AM IST