संगीता बिजलानी ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

Sangeeta Bijlani launched YouTube channel
संगीता बिजलानी ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल
संगीता बिजलानी ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल
हाईलाइट
  • संगीता बिजलानी ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जिसमें वह अपनी जिंदगी की झलकियां, फिटनेस रूटीन और आध्यात्मिक सफर को साझा करेंगी।

अभिनेत्री ने चैनल का नाम संगीतास सीक्रेट्स रखा है।

वह कहती हैं, जिंदगी के इस खूबसूरत सफर के दौरान मैंने खुश रहना, स्वस्थ रहना और तनाव मुक्त रहना सीखा है। मैंने जो कुछ भी सीखा है उन सभी को अपने फॉलोअर्स संग साझा करना चाहती हूं और अपने अनुभवों से उन्हें रूबरू करवाना चाहती हूं। इसमें फिटनेस, खूबसूरती जिसे में मन की खूबसूती कहती हूं, आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य और सेहत जैसी चीजें शामिल होंगी।

उन्होंने आगे कहा, इन अभ्यासों, जिन्हें मैं अपने दर्शकों के साथ बाटूंगी, ने मुझे अंदर से बदलने में मेरी मदद की है और मैं इसकी अच्छाई को महसूस किया है और यही सारी बातें मैं सभी के साथ साझा करूंगी। अपने चैनल को लॉन्च करने की यही वजह है और मेरा मानना है कि आपको जिंदगी में जो कुछ भी मिलता है, उसे वापस लौटाना चाहिए।

Created On :   31 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story