फिल्म ओम में आदित्य रॉय संग नजर आएंगी संजना संघी

Sanjana Sanghi will be seen opposite Aditya Roy in the film Om
फिल्म ओम में आदित्य रॉय संग नजर आएंगी संजना संघी
फिल्म ओम में आदित्य रॉय संग नजर आएंगी संजना संघी
हाईलाइट
  • फिल्म ओम में आदित्य रॉय संग नजर आएंगी संजना संघी

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। दिल बेचारा फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन बनीं अभिनेत्री संजना संघी अब अपने अगले फिल्म ओम : द बैटल विदीन में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं।

संजना ने कहा, इतनी जल्दी एक्शन जॉनर में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं निर्माता और मेरे निर्देशक कपिल (वर्मा) का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने मुझे इस तरीके के फिल्म में शामिल करने के बारे में सोचा।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरे किरदार का नाम काव्या है, जो ऐसी लड़की है, जिसकी तरह हम में से भारत की हर युवा लड़कियां बनना चाहती हैं। वह आत्मविश्वास से भरी, बेहद मेहनती, तेज और बहादुर।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   23 Nov 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story