प्रकाश झा की अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगे संजय दत्त

Sanjay Dutt will appear in Prakash Jha next film with Siddhartha
प्रकाश झा की अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगे संजय दत्त
प्रकाश झा की अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगे संजय दत्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक को लेकर लगतार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में उनकी लाइफ पर दिखाई गई चीजें रोजाना ही कोई न कोई खबर बन रही हैं। फिल्म "संजू" में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि संजू बाबा ने प्रकाश झा की आने वाली फिल्म में बड़ी भूमिका के लिए हां कह दिया है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे। प्रकाश झा ने संजय दत्त और सिद्धार्थ से अपने प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत भी की है। 

 

शुरू की इन फिल्मों की शूटिंग

दोनों सितारों ने प्रकाश झा को फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी लीड एक्ट्रेस की तलाश पूरी नहीं हुई है। प्रकाश झा की फिल्म डकैतों के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। संजय दत्त के हाथ में इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें से उन्होंने कई की शूटिंग शुरू भी कर दी है। संजय ने अपनी फिल्म "प्रथानम" की शूटिंग शुरू की है। इससे पहले वो कलंक की शूटिंग भी शुरू कर ही चुके हैं।  


इन फिल्मों में नजर आएंगे संजय दत्त 

संजय दत्त को 7 फिल्मों के लिए अलग-अलग निर्माताओं ने साइन किया है। इसमें साहेब बीबी और गैंग्सटर 3, कलंक, शमशेरा, हाउसफुल 4, तोरबाज, प्रस्थानम और पानीपत जैसी फिल्में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी "शॉटगन शादी" के अलावा विक्रम बत्रा के जीवन पर बनने वाली बायोपिक में नजर आएंगे। इन फिल्मों के अलावा संजय दत्त ""द गुड महाराजा में भी नजर आएंगे।  बता दें कि फिल्म "संजू" इस महीने 29 जून को रिलीज होगी। 

Created On :   14 Jun 2018 12:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story