कुंडली भाग्य में संजय गगनानी की हुई वापसी
- कुंडली भाग्य में संजय गगनानी की हुई वापसी
मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। कुछ समय से शो कुंडली भाग्य से गायब रहे अभिनेता संजय गगनानी शो में वापस आ चुके हैं।
एकता कपूर के शो से उनके किरदार पृथ्वी मल्होत्रा के अचानक से गायब हो जाने को लेकर कई लोग आश्चर्यचकित थे।
इस पर अभिनेता ने कहा, यह शो से अचानक लिया गया एक ब्रेक था, क्योंकि कंटेंट की मांग थी कि मैं कुछ महीनों के लिए ऑफ-ट्रैक रहूं। अगर मैं वहां होता तो कहानी आगे नहीं बढ़ती क्योंकि हर कोई जानता है कि पृथ्वी मल्होत्रा कुछ भी कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, मैंने कुंडली भाग्य को बहुत याद किया, क्योंकि मैं शो में ढाई साल से ज्यादा समय से हूं। वापस आकर बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने कहा, पृथ्वी की एंट्री तब होती है, जब सब होली का जश्न मना रहे हैं और मजे कर रहे हैं। पृथ्वी मल्होत्रा के आने से सब हक्के बक्के रह जाते हैं।
Created On :   8 March 2020 11:00 AM IST