ऑस्कर नामित फिल्म लेस मिजरेबल्स को भारत में रिलीज करेंगे संजय सूरी

Sanjay Suri to release Oscar-nominated film Les Miserables in India
ऑस्कर नामित फिल्म लेस मिजरेबल्स को भारत में रिलीज करेंगे संजय सूरी
ऑस्कर नामित फिल्म लेस मिजरेबल्स को भारत में रिलीज करेंगे संजय सूरी
हाईलाइट
  • ऑस्कर नामित फिल्म लेस मिजरेबल्स को भारत में रिलीज करेंगे संजय सूरी

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। शॉपलिफ्टर्स, एश इज द प्योरेस्ट व्हाइट जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को रिलीज करने के बाद अभिनेता संजय सूरी लेस मिजरेबल्स को 13 मार्च को भारत में रिलीज करने वाले हैं।

संजय ने कहा, लेस मिजरेबल्स एक ऐसी फिल्म है, जिसे थिएटर में देखने के बाद एक तरह से यह मेरे साथ रही। यह सिनेमा का एक ऐसा अंश है, जो स्पष्ट, ऊर्जा से भरपूर, स्टाइलिश, प्रासंगिक और प्रभावी है। शॉपलिफ्टर्स के बाद अपनी यात्रा जारी रखते हुए मैं अपने सहयोगियों के साथ भारत में लेस मिजरेबल्स को रिलीज करने को लेकर खुश हूं।

यह फ्रेंच फिल्म एकेडमी अवॉर्ड 2020 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए नामित हुई थी।

Created On :   26 Feb 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story