सपना भवनानी की फिल्म सिंधुस्तान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Sapna Bhavanis film Sindhustan released on OTT platform
सपना भवनानी की फिल्म सिंधुस्तान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
सपना भवनानी की फिल्म सिंधुस्तान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सपना भवनानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म सिंधुस्तान 12 मई को दुनियाभर में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ डिजिटली रिलीज हो रही है। इसे कई भारतीय फिल्म महोत्सवों के साथ-साथ अंर्तराष्ट्रीय समारोहों में भी प्रदर्शित किया जा चुका है।

उत्तरी अमेरिका में इस फीचर डॉक्यूमेंट्री का ऑनलाइन प्रसारण अमेजन प्राइम पर होगा और बाकी के हिस्सों में यह मूवीसेंट्स पर 12 मई को प्रसारित होगी। भवनानी ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी अकबर पेंस के तहत इस परियोजना का निर्माण भी किया है।

सिंधुस्तान में सिंधी समुदाय के भारत में आने की कहानी का उल्लेख है, जिसका वर्णन भवनानी के शरीर पर अंकित तमाम बॉडी टैटूज के माध्यम से किया गया है।

इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए भवनानी ने सिंधी समुदाय के इतिहास और अपनी जड़ों के बारे में बताने का प्रयास किया है, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान बड़ी संख्या में भारत आकर बस गए। सिंधुस्तान शीर्षक का तात्पर्य सिंध नदी से है।

भवनानी ने इसकी रिलीज के बारे में कहा, 12 मई को विश्व स्तर पर सिंधुस्तान के डिजिटली और डीवीडी रिलीज के लिए मैं बहुत रोमांचित हूं। इसी दिन न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवायआईएफएफ) में हमारे वल्र्ड प्रीमियर पर हमने सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार भी जीता है। सिंधुस्तान एक फिल्म ही नहीं, बल्कि यह एक आंदोलन है। मेरी ही तरह ऐसे कई सिंधी हैं, जिन्हें अपनी जड़ों के बारे में कुछ पता ही नहीं है।

वह आगे कहती हैं, यह कई शरणार्थियों का घर है, जिन्हें अपनी जड़ों की तलाश है। यह उन लाखों लोगों का घर है, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपने घरों को खोया है। मेरे लिए सिंधुस्तान एक उम्मीद है कि एक दिन हम सीमा को पार कर अपने पूर्वजों की मिट्टी को छू सकेंगे। मुझे प्यार के साथ इसका इंतजार है।

Created On :   12 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story