सारा ने साझा की बचपन की ईद की तस्वीर
मुंबई, 25 मई (आईएएनएस) अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने बचपन की ईद की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सिर पर गुलाबी दुपट्टे से घूंघट काढ़े हुई हैं।
अभिनेत्री ने बचपन की तस्वीर के साथ एक हालिया तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह काले रंग के दुपट्टे से सिर ढके हुई हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, ईद मुबारक! सुरक्षित रहें, घर पर रहें।
अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, बहुत ही प्यारा पोस्ट।
एक अन्य ने लिखा है, बहुत खूबसूरत।
सारा को साल 1995 में आई हिट फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में वरुण धवन के साथ देखा जाएगा।
नए संस्करण का निर्देशन डेविड धवन ने किया है, जिन्होंने पहले गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत इसी नाम की मूल फिल्म को निर्देशित किया था।
Created On :   25 May 2020 3:30 PM IST