सारा ने मां और भाई के साथ की पुरानी और अब की तस्वीरें साझा की
मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने हालिया पोस्ट में पुरानी और अब की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, तस्वीरों में वह अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ हैं।
इन तस्वीरों में सारा अली खान में ओ बदलाव को देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट पहली तस्वीर सारा के ट्रांसफॉर्मेशन के पहले के दिनों की है, जिसमें वह मां और भाई के साथ है और दूसरी तस्वीर हालिया दिनों की मालूम पड़ती है, जिसमें तीनों कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर में सारा छरहरी काया में दिखाई दे रही हैं।
सारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, रविवार के बदलाव का अर्थ और अब मंडे का मोटिवेशन। थ्रोबैक थर्सडे और फ्लैशबैक फ्राइडे..संडेफनडे। सब एक है इसलिए। एक नया दिन मुबारक हो। घर पर रहें, मजबूत रहें।
सारा कुली नं.1 की रीमेक में वरुण धवन संग नजर आएंगी। वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी नजर आएंगी।
Created On :   20 April 2020 5:30 PM IST